बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। विवाद से उनका पुराना नाता रहा है। एक बार फिर से कंगना सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक बार फिर ट्वीटर के सीईओ से पंगा ले लिया है और खुलेआम उनके खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है।
दरअसल एक फैंस से पूछा कि क्या क्या कंगना को ट्विटर पर बैन कर दिया गया है? इसके जवाब में अभिनेत्री ने उसके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं ट्विटर पर बैन कर दी गई क्योंकि चाचा जैक और उनकी टीम मुझसे डर गई है, वो मुझे सस्पेंड नहीं कर सकते लेकिन मुझे हर रोज उन्हें खुलेआम बेनकाब भी करने नहीं दे सकते, मैं यहां फॉलोअर्स पाने नहीं आई हूं ना ही खुद को प्रमोट करने मैं यहां राष्ट्र के लिए हूं और यही इन्हें खटकता है’।
बता दें कि ट्विटर पर कंगना की तस्वीर खोजने पर नहीं मिलेगी। उनकी तस्वीर को वही लोग देख पाएंगे जो उनको फॉलो करते हैं। ये प्रतिबंध ट्विटर द्वारा लगाया गया है। ये तब लगाया जाता है जब किसी यूजर पर समुदाय को भड़काने वाला ट्वीट करने का आरोप लगता है। इसके लिए ट्विटर ने दिशा निर्देश भी जारी कर रखे हैं। इसी को लेकर अभिनेत्री ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी पर निशाना साधा।
कंगना के साथ ऐसा तब हुआ जब किसान आंदोलन को लेकर उनकी तरफ से कई ट्वीट किए गए। यहां तक कि एक ट्वीट में उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों को आतंकवादी तक कह डाला था। कंगना लगातार किसानों के विरोध और केंद्र सरकार के पक्ष में ट्वीट कर रही थीं। इसको लेकर कई लोगों से उनका विवाद भी हुआ।