Hindi News

indianarrative

Kangana Ranaut देशभक्त कंगना पर राजद्रोह का केस! हाईकोर्ट ने खारिज कर दी पासपोर्ट रिन्यू करने की याचिका

photo courtesy google

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने अब खारिज कर दी है। दरअसल बीते कुछ दिनों में कंगना रनौत कई विवादों का हिस्सा रही। जिसके चलते उनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। इस कड़ी में कंगना के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह और जानबूझकर नफरत फैलाने का भी मामला दर्ज किया। राजद्रोह का मामला दर्ज होने के चलते रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना रनौत का पासपोर्ट रिन्यूअल करने से मना कर दिया।

इसके बाद  कंगना रनौत ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया। इस मामले की सुनवाई आज हुई। हाई कोर्ट ने इस मामले में फिलहाल कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी। कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट कहा कि ऐक्ट्रेस ने गलत याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट ने कहा कि जब पासपोर्ट की मियांद खत्म हो रही है तब आखिरी समय में याचिका क्यों दाखिल की गई है? इसके बाद कोर्ट ने कंगना को दोबारा नए तरीके से याचिका दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई को 25 जून तक के लिए टाल दिया है।

कंगना रनौत ने अपनी याचिका में कहा कि वो एक एक्ट्रेस है, इसलिए उन्हें प्रोफेशनल मीटिंग के लिए देश और विदेश की यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में उन्हें 15 जून से 10 अगस्त तक बूडापेस्ट और हंगरी जाना है। उन्होंने पहले से ही प्रोफेशनल कमिटमेंट्स किए हुए है। विदेश में शूटिंग के लिए उनके प्रोडक्शन हाउस ने बड़ा निवेश किया है जहां उन्हें हिस्सा लेना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि उनका पासपोर्ट रीन्यू कर किया जाए। कंगना रनोत के वकील रिजवान सिद्दीकी के बताया कि एक्ट्रेस के पासपोर्ट की सीमा इस साल सितंबर में खत्म हो जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी काम कर रही हैं।