बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के रक्षा करने वाले पर ही रेप करने का आरोप लगा है। ये आरोप मुंबई की एक मेकअप आर्टिस्ट ने लगाया है। मेकअप आर्टिस्ट ने कंगना रनौत के पर्सनल बॉडीगार्ड कुमार हेगडे के खिलाफ बलात्कार और अननेचुरल सेक्स के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। इसको मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। सूत्रों की मानें तो इस केस के सिलसिले में कंगना रनौत से भी पूछताछ की जा सकती है। पूछताछ में पुलिस ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या कंगना को इसके मामले के बारे में कुछ जानती है या नहीं..
मेकअप आर्टिस्ट ने कंगना रनौत के पर्सनल बॉडीगार्ड कुमार हेगडे पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने और अप्राकृतिक सेक्स करने के आरोप के अलावा, उससे 50 हजार रुपए वसूल करने का भी आरोप लगाया है। बॉडीगार्ड पर लगे इन आरोपों के चलते लोग कंगना रनौत पर काफी निशाना साध रहे है और उनसे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने की मांग कर रहे है। पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और उनकी शिकायत के आधार पर मामला डीएन नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है।
कंगना रनौत के पर्सनल बॉडीगार्ड कुमार हेगडे के खिलाफ मामला 19 मई की रात दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक कंगना रनौत के बॉडीगार्ड के तौर पर काम करने वाला कुमार हेगडे उनसे साल 2013 में मिला था। पिछले साल जून में हेगडे ने उन्हें प्रोपोज किया। वो अक्सर उनके फ्लैट में आने लगा। शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने लगा। पीड़िता का कहना है कि वो उनके साथ जबर्दस्ती भी करता था। 27 अप्रैल को हेगडे ने मेकअप आर्टिस्ट के घर से 50 हजार रुपए लिए और चला गया।
इस मामले को लेकर पीड़िता का कहना है कि कुमार हेगडे की मां ने उनको धमकी दे रही है कि वो उनके बेटे से दूर रहे और शादी के लिए जबर्दस्ती ना करे। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार, अप्राकृतिक सेक्स और ठगने का केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले कंगना के पास काम करने वाले हेयर स्टाइलिस्ट ब्रैण्डन ऑलिस्टर दीघी पर भी एक बच्चे के यौन शोषण का मामला पोक्सो के अंतर्गत दर्ज हुआ था।