Hindi News

indianarrative

Kangana Ranaut ने Corona को बताया ‘प्रकृति का प्रकोप’, शेयर किया Oxygen की परेशानी का Permanent Solution

photo courtesy The Week

कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। इसमें अब 18 साल के ज्यादा उम्र वाले युवाओं को भी वैक्सीन लगाने का आदेश दे दिए हैं। 1मई से अब 18साल से ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। लेकिन हालत इस कदर बुरी है कि कहीं बेड नहीं मिल रहे तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है। इसको लेकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। कंगना रनौत ने कोरोना को प्रकृति का प्रकोप करार दिया है। साथ ही ऑक्सीजन की परेशानी को लेकर परर्मांनेट सल्यूशन दिया है।

कंगना रनौत ने इसको लेकर दो ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा- 'यहां तक कि वैज्ञानिक जीवन के आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसमें प्रकृति के प्रकोप के अलावा कुछ भी नहीं है, ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि पेड़ों को भी दर्द होता है। वो भावनाओं को महसूस कर सकते हैं, मनुष्य क्रूरता से पेड़ों का उपयोग करते है और दुरुपयोग करते है। आलम ये है कि आज हम सांस लेने के लिए हांफते है। जीने दो।'

कंगना रनौत ने दूसरे ट्वीट में एक महिला यूजर की वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'कोई भी जो ऑक्सीजन के निम्न स्तर को महसूस कर रहा है, कृपया इसे करने की कोशिश करें। पेड़ लगाना स्थायी समाधान है, अपने कपड़ों को रीसायकल करें, वैदिक आहार खाएं, जैविक जीवन जीएं, ये एक अस्थायी समाधान है, अभी के लिए यह मदद करनी चाहिए, जय श्री राम'