Hindi News

indianarrative

हर साल सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली Kangana Ranaut इस बार हुई बेबस, जानिए किस वजह से नहीं भर पा रही टैक्स?

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का समर्थन करती हुई अक्सर देखी गई है। कई बार मोदी सरकार के पक्ष में बोलकर उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथ लिया है। लेकिन इन दिनों कंगना रनौत का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने टैक्स भरने में देरी की वजह बताई और पीएम मोदी के एक कदम की सराहना भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया। 

कंगना रनौत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- 'भले ही मैं सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब में आती हूं, अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में चुकाती हूं। भले ही मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली अभिनेत्री हूं, लेकिन कोई काम नहीं होने के कारण मैं अभी तक अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं कर पाई। मुझे टैक्स का भुगतान करने में देरी हो रही है लेकिन सरकार मुझसे पेंडिंग टैक्स के के पैसे पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी मैं 'ईच वन पे वन' फैसले का स्वागत करती हूं।'

कंगना ने आगे लिखा- 'व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए ये समय कठिन जरूर हो सकता है लेकिन अगर हम साथ हैं तो समय से भी मजबूत हो सकते हैं।' बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस पोस्ट से पता चलता है कि वह टैक्स का भूगतान ना कर पाने की सूरत में सरकार द्वारा लगाई जा रही पेनाल्टी से नाराज है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत अपनी एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा कंगना के अपने कई बिजनेस और इंवेस्टमेंट हैं जिनके जरिए वह करोड़ों कमा रही है। इनकम होने के चलते कंगना रनौत हर साल करोड़ों रुपए का टैक्स भुगतान करती है।