Hindi News

indianarrative

घर बैठे-बैठे आया Lamborghini लेने का ख्याल तो कार्तिक आर्यन ने इटली से मंगवा ली चमाचमाती कार

photo courtesy Kartik Aaryan

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में कोरोना को मात दी। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वो अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस लौट आए हैं और खुद से किए वादों को पूरा कर रहे है। कार्तिक आर्यन ने अपने आप से न्यू ब्रांड कार लेने का वादा किया था, जो अब पूरा हो गया है। कार्तिक ने ब्लैक कलर की शानदार 'लैंबॉर्गिनी' कार खरीदी है। ये कार उन्होंने इटली से मंगवाई है। इस कार की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस कार की कीमत साढ़े चार करोड़ है। इसके अलावा, उन्होंने इटली से मुंबई लाने के लिए 50 लाख रुपये का चार्ज भी पे किया है। 
 
कार्तिक आर्यन ने अपनी न्यू कार के साथ सोशल मीडिया पर कई फोटोज अपलोड किए। इन फोटोज को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- 'खरीद ली… पर मैं शायद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं'… कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट में उनकी को-स्टार रह चुकीं भूमि पेडनेकर ने लिखा- 'तुम एक महंगी चीज हो', वहीं मनीष मल्होत्रा और अनुभव सिन्हा जैसे कलाकारों ने भी कार्तिक आर्यन को न्यू कार के लिए बधाई दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार्तिक आर्यन की ब्लैक कलर की चमचमाती लैम्बॉर्गिनी देखते ही बन रही है। 

 
कार के आगे सतिया बना भी नजर आ रहा है। वीडियो में कार्तिक आर्यन सामने खड़े बात करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान नई कार की खुशी में सेलीब्रेशन होता है और पीछे कई गुब्बारे फोड़े जाते है। इन गुब्बारों की आवाज में कार्तिक आर्यन लड़खड़ा जाते है। आपको बता दें कि 22 मार्च को कार्तिक आर्यन ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। उन्होंने अपना इलाज घर पर रहकर करवाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है। जिसमें 'भूल भुलैया 2', 'धमाका', 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्में शामिल है।