बॉलीवुड के सबसे नटखट, चुलबुले और शैतान एक्टर कार्तिक आर्यन को एक बार फिर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। करण जौहर के बाद अब शाहरुख कान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने उन्बें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अगले महीने से शुरू होने वाली एक फिल्म से कार्तिक आर्यन को हटा दिया है। इस फिल्म का नाम 'फ्रेडी' है। फ्रेडी मूवी में पहली बार कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आने वाली थी। लेकिन अब कार्तिक इस फिल्म का हिस्सा नहीं है।
Is Kartik Aaryan somewhere killing his own career? The industry didn’t even tolerate the tantrums of a super-talented hero like Govinda, so why’s Kartik behaving the way he is?
📽️🔗👉 https://t.co/OjqgEOtnw8 #KartikAaryan #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/ck7y6G1aYd— Komal Nahta (@KomalNahta) May 27, 2021
कार्तिक आर्यन को फिल्म से हटाए जाने को लेकर बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने फ्रेडी फिल्म साइन करते वक्त स्क्रिप्ट की तारीफ की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद कार्तिक मूवी की स्क्रिप्ट को चेंज करवाना चाहते थे। इसी वजह से शाहरुक खान के प्रोडक्शन कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया। आपको बता दें कि ये फिल्म अजय बहल के डायरेक्शन में बन रही है। फिल्म से हटाए जाने के बाद कार्तिक आर्यन ने साइनिंह अमाउंट को वापस लौटा दिया है।
#KartikAaryan Removal from #ShahRukhKhan banner? If this news is indeed true then there is a scary scene in industry. Such a treatment, with the outsiders trying to establish their own place, is reinforcing the evidence of the group having a monopoly on cinema. pic.twitter.com/7A0BUvOaSJ
— karnamit (@amitkarn99) May 27, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने फिल्म साइन करते समय दो करोड़ रुपए की फीस ली थी, जो उन्होंने वापिस लौटा दी है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इस पर न तो प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने और ना ही कार्तिक आर्यन द्वारा कुछ कहा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने भी फिल्म 'दोस्ताना 2' की कार्तिक आर्यन की छुट्टी कर दी थी। लेकिन तब तक कार्तिक फिल्म की 20 दिनों की शूटिंग पूरी कर चुके थे। कार्तिक के फिल्म से निकलने के बाद प्रोडक्शन को वो सारे सीन्स नए एक्टर के साथ फिर से शूट करने पड़ेंगे। ज़ाहिर है ऐसी स्थिति में प्रोडक्शन को करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।