Hindi News

indianarrative

Corona से फिल्म प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का निधन, खबर सुन फूट-फूटकर रोई कियारा आडवाणी

photo courtesy Google

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रेयान स्टीफन का कोरोना से निधन हो गया है। रेयान स्टीफन ने निधन की जानकारी वेब सीरिज 'द फैमिली मैन' के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने दी। उन्हेंने स्टीफन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जीवन क्रूर है! लेकिन आप दयालु थे! एक निर्दयी दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर एक साथ काम किया, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था। आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ गये जो आपसे प्यार करते हैं.. भगवान आपका भला करे।'

रेयान के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। हर कोई उनके अचानक निधन की खबर सुनकर सदमे में है। रेयान के निधन पर शोक जताते हुए एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा- 'इस कोमल आत्मा को जानने वाले हम सभी के लिए यह बहुत चौंकाने वाला है। यह वास्तव में सच नहीं हो सकता !! मुझे तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त रयान।' वहीं, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर रेयान की एक फोटो शेयर की और लिखा- 'रिप रेयान।' वहीं ब्रोकन हर्ट शेयर करते कियारा आडवाणी ने भी रेयान की फोटो लगाई और कैप्शन में लिखा- 'हमारे सबसे प्यारे रेयान बहुत जल्द चले गए।'

वहीं दिया मिर्जा ने रेयान के निधन की खबर वाले सुपर्ण वर्मा के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- 'दिल टूट गया. रयान उन सबसे अच्छे इंसानों में से एक थे, जिन्हें मैंने कभी जाना।' आपको बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म 'इंदु की जवानी' और मल्टीस्टारर शॉर्ट फिल्म 'देवी' को लोगों ने काफी पसंद किया था। 'देवी' में काजोल, श्रुति हासन और नेहा धूपिया से कई बड़े स्टार्स नजर आए थे, तो वहीं 'इंदु की जवानी' में कियारा आडवानी लीड रोल में नजर आई थी। 

रेयान स्टीफन ने बॉलीवुड में एक फिल्म मैगजीन के साथ बतौर क्लब रिपोर्टर अपना करियर शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने शोटाइम और स्टारडस्ट जैसे पब्लिशर्स के साथ काम किया। इतना ही नहीं, उन्होंने वेब-पोर्टल माजा मीडिया में एक फिल्म सलाहकार के रूप में भी काम किया। इसके अलावा एमटीवी, जूम, जी और 9एक्सएम जैसे टीवी चैनलों के साथ भी काम किया। थोड़े समय के लिए उन्होंने जिस्म, पाप, रोग और एलओसी जैसी फिल्मों के पीआर का काम भी संभाला। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा और करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करने लगे।