Hindi News

indianarrative

Mithun Chakraborty से कोलकाता पुलिस करेगी वर्चुअली पूछताछ, फिल्मी डायलॉग से लोगों को भड़काने का आरोप

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। आज उनके जन्मदिन के दिन कोलकाता पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। ये मामला फिल्मी डायलॉग के जरिए लोगों को भड़काने का है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर कोलकाता के मानिकतला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अब कोलकाता पुलिस मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की कई जनसभाओं में उनका मशहूर डायलॉग "मारूंगा यहां और लाश गिरेगी श्मशान में" कहा था। इस पर कलकत्ता हाईकोर्ट में मिथुन चक्रवर्ती ने सफाई दी कि 2014 में आई एक फिल्म में उनका यह मशहूर डायलॉग था जो सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए उन्होंने जनसभाओं में कहा था। इसका और कोई मकसद नहीं था। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मार्च के पहले हफ्ते में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे।

इस दौरान उन्होंने मंच से हुंकार भरते हुए अपने कई डॉयलॉग बोले थे। उन्होंने कहा कि मैं कोबरा हूं. कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जोलधरा सांप भी नहीं हूं बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा। इसी दौरान मंच से चक्रवर्ती ने अपना मशहूर डायलॉग 'मरूंगा यहां लाश गिरेगी शमशान में' भी बोला। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह डायलॉग पुराना हो गया है, और अब नया डायलॉग है 'मैं पानी का सांप नहीं हूं, मैं कोबरा हूं, दंश मारने से काम तमाम हो जाएगा।'