Hindi News

indianarrative

Coronavirus Bollywood: बॉलीवुड पर कोरोना का कहर, श्रवण और अमित मिस्त्री के बाद कंगना के साथी ललित बहल का निधन

photo courtesy aaj tak

फिल्म प्रड्यूसर और एक्टर ललित बहल का कोरोना से निधन हो गया है। पिछले हफ्ते कोविड पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो हस्पिटल में ए़डमिट किया गया था। यहां उन्होंने 23 अप्रैल की दोपहर को आखिरी सांस ली। ललित बहल के निधन की जानकारी उनके बेटे डायरेक्टर कनु बहल ने दी। कनु बहल ने बताया कि वो दिल के मरीज थे। पिछले हफ्ते वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। उनके फेफड़ों में संक्रमण काफी तेजी से फैला और फिर उन्हें बचाया न जा सका।

आपको बता दें कि 18 अप्रैल को बेटे कनु बहल ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने  लिखा- 'प्लाज्मा डोनर मिल गया है। आप सभी का मदद के लिए शुक्रिया।', कोरोना अब तक कई सेलेब्स की जान ले चुका है। पिछले दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौर और एक्टर अमित मिस्त्री का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था। आपको बता दें कि 71 साल के ललित बहल ने अपने करियर में कई शानदार काम किए। उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और तपिश', 'आतिश', 'सुनहरी जिल्द' जैसी टेलीफिल्मों को तैयार किया। ललित ने टीवी के फेमस शो 'अफसाने' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया।

इसके अलावा, वो उन्होंने 'जजमेंटल है क्या', 'तितली' और 'मुक्ति भवन' जैसी कई फिल्मों में काम किया। साल 2014 में रिलीज हुई 'तितली' उनके बेटे कनु बहल ने ही डायरेक्ट की थी। इसके अलावा ललित अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मेड इन हैवेन' में भी दिखाई दिए थे। आपको बता दें कि कोरोना से अब तक बॉलिवुड से जुड़ी कई हस्तियों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौर और एक्टर अमित मिस्त्री की भी कोरोना से जान चली गई। इस दुख भरी खबर से लोग उभरे में नहीं थे कि अब ललित बहल के निधन ने लोगों को शोक में डाल दिया है।