Hindi News

indianarrative

गाजियाबाद से निकली और बन गई बॉलीवुड की स्टार, डिनो मोरिया की वजह से छिन गया था पहला प्यार

photo courtesy BOLLYWOOD HUNGAMA

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी राज किया। यही नहीं, उन्होंने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा। लारा दत्ता गाजियाबाद से ताल्लुक रखती है। 16 अप्रैल 1978 को जन्मी लारा दत्ता अपने परिवार के साथ 1981 में बेंग्लुरु में शिफ्ट हो गई थी। यहीं से लारा ने अपनी स्कूलिंग की थी और उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई से की थी। लारा के पिता विंग कमांडर थे और उनकी दोनों बहनें भी इंडियन एयरफोर्स में है। 
 
लारा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। यहां से उनके लिए बॉलीवुड का दरवाजा खुल गया।  लारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज' से की थी। इस फिल्म में लारा के साथ प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार नजर आए थे। लारा की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। लारा दत्ता अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही। उनका सबसे पहला नाम भूटानी एक्टर केले डोर्जी के साथ जोड़ा गया। 

 
रिपोर्ट्स की मानें तो लारा और केले ने एक दूसरे को करीब 9 साल तक डेट किया था, लेकिन ये रिश्ता एक बुरे मोड़ पर आकर खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि इस ब्रेकअप की वजह डीनो मोरिया को बताया गया। इसके बाद लारा ने महेश भूपति को डेट करने शुरू कर दिया और साल 2011 में शादी कर ली। कहते हैं कि लारा और महेश पहली बार महेश की स्पोर्ट्स कंपनी से जुड़े किसी बिजनेस मीटिंग में मिले थे। पहली मुलाकात में लारा को महेश भूपति की सादगी से प्यार हो गया था। यहां से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।
 
उस वक्त महेश पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी शादी मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थी। लेकिन लारा के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया। उन्होंने लारा को खास तरीके से प्रपोज किया। महेश भूपति ने अमेरिका में एक कैंडिल लाइट डिनर के दौरान लारा दत्ता को प्रपोज किया। कहा जाता है कि उस वक्त महेश ने लारा को जो अंगूठी पहनाई वो उन्होंने खुद डिजाइन की थी। ये वो वक्त था जब महेश यूएस ओपन खेलने न्यूयॉर्क गए हुए थे। इसके बाद साल 2011 में वैलेंटाइन डे के दिन मुंबई के बांद्रा में लारा और महेश शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।