Hindi News

indianarrative

लुधियाना में बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल गिरफ्तार, क्या थी वजह पढ़े पूरी खबर

Jimmy Shergill arrested for breaking Corona rules

बुधवार को पंजाब के गुधियाना में कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में अभिनेता जिमी शेरगिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म की शूटिंग करने के आरोप में उनका चालान किया गया था। आरोप है कि जिम्मी शेरगिल की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं।

लुधियाना के आर्य स्कूल में एक-एक कर कई चार पहिया वाहन अंदर घुस गए। अंदर का नजारा जब देखा गया तो पता चला कि किसी पंजाबी फिल्म की शूटिंग चल रही है। जहां पर जिम्मी शेरगिल पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाले थे। आर्य स्कूल को सेशन कोर्ट लुधियाना का रूप दिया गया है। जब पुलिस को इस बात का पता चला तो एसीपी वरियाम सिंह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचेय़ उन्होंने शूटिंग को बीच में ही रुकवा दी। फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें मंजूरी के कागजात दिखाए। इसके बाद उन्होंने वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले डायरेक्टर समेत दो लोगों के दो-दो हजार के चालान कर दिए।

एसीपी वरियाम सिंह का कहना है कि उनके पास शूटिंग की इजाजत थी। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के चालान किए गए हैं। आर्य स्कूल में कमरे काफी है हर कमरे में पांच से छह लोग थे। शूटिंग शूटिंग समय पर खत्म कर दी गई थी।

जब पुलिस की टीम शूटिंग स्थल पर पहुंची तो कई लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मास्क पहन लिए। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उनमें से कुछ ने रुमाल तो कुछ ने जो कपड़ा मिला उससे ही मुंह ढक लिया।