Hindi News

indianarrative

Tax नहीं भरने पर साउथ सुपरस्टार Vijay को मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई जमकर फटकार, सजा के तौर पर लगाया एक लाख का जुर्माना

COURTESY- GOOGLE

साउथ सुपरस्टार विजय एक बार फिर सुर्खियों में है। टैक्स के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने सुपरस्टार विजय को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि हीरो टैक्स देने से झिझक रहे हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने एक्टर विजय पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, विजय ने अपनी एक इंपोर्टेड कार पर टैक्स देने से बचने की कोशिश की थी। ये पूरा मामला साल 2012 में खरीदी हुई कार से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि साल 2012 में विजय ने इंग्लैंड से अपने लिए रॉल्स रॉयस घोस्ट कार इंपोर्ट की थी। 

तब विजय ने एक याचिका दायर कर गाड़ी के आयात में लगने वाले एंट्री टैक्स में राहत मिलने की मांग की थी। कोर्ट ने अब उस याचिका को खारिज कर दिया है और विजय पर टैक्स ना देने के आरोप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एक्टर ने कमर्शियल टैक्स डिपार्टेमेंट द्वारा लगाए गए कर के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली थी। अब ये रुपये कोविड-19 से लड़ने के लिए तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए जाएंगे। इतना ही नहीं, कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए यह तक कह डाला कि इनके लाखों फैंस हैं। 

सभी फैंस फिल्मी सितारों को असली हीरो की तरह देखते हैं। तमिलनाडु जैसे राज्य में जहां फिल्मी सितारे राज्य को चलाने वाले भी बन चुके हैं, उनसे ये उम्मीद नहीं की जाती है कि वो सिर्फ रील हीरो की ही तरह पेश आएं। टैक्सी की चोरी करना असंवैधानिक है।' आपको बता दें कि सुपरस्टार विजय  तमिल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन चुके हैं। हाल ही में विजय   ने बहुत ही मोटी रकम अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए मेकर्स से ली है।

विजय  का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, लेकिन फैंस उन्हें विजय के नाम से जानते हैं। विजय ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है। विजय ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर की। विजय के पिता तमिल फिल्म  के निर्माता और प्रोड्यूसर है। बतौर लीड एक्टर के तौर विजय की पहली फिल्म 'नालया थीरपू' थी। ये फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी तब विजय महज 18 साल के थे। विजय ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। विजय ने कई पुरस्कार अपने नाम किए।