Hindi News

indianarrative

New York India फिल्म फेस्टिवल में Ahimsa को मिला बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड, देखें इस म्यूजिक डाइरेक्टर ने दिया म्यूजिक

photo courtesy Google

21वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जिंदगी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड मिला। खास बात ये है कि इसका निर्माण साउथ अफ्रीका के फिल्म निर्माता ने किया और म्यूजिक भारतीय संगीत निर्देशक ए आर रहमान ने दिया। जबकि पटकथा रमेश शर्मा ने लिखी और उन्हीं ने इसका निर्देशन भी किया है। 'अहिंसा-गांधी: द पावर ऑफ द पावरलेस' का निर्माण साल 2019में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए सिंह की कंपनी वीडियोविजन ने किया।

'अहिंसा-गांधी: द पावर ऑफ द पावरलेस' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड मिलने के मौके पर फिल्म निर्देशक रमेश शर्मा ने कहा कि हम प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे है। हमारे लिए यह पुरस्कार गांधी जी की शिक्षाओं की महत्ता और दुनियाभर में स्वतंत्रता संघर्षों पर उनके असर को साबित करता है और हमने फिल्म में भी यही दिखाया है। हमें खुशी है कि हमने अपनी फिल्म के माध्यम से गांधी जी की विरासत को बरकरार रखा है।

रमेश सिंह ने कहा कि गांधी की विरासत वैश्विक है लेकिन दक्षिण अफ्रीका से उनका खास संबंध रहा है क्योंकि वह यहां रहे थे और उन्होंने यहां मानवाधिकारों एवं समानता के मुद्दों को जोरशोर से उठाया। गांधी जी का प्रभाव अन्य नेताओं को अहिंसा के जरिए और शांति के लिए बदलाव करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस फिल्म में दुनियाभर के कई इतिहासविदों और विद्वानों ने दुनिया पर गांधी के असर पर अपने विचार साझा किए है। इनमें गांधी की पोती इला गांधी और अमेरिका में रह रहे उनके पोते अरुण गांधी और राजमोहन गांधी भी शामिल है।