Hindi News

indianarrative

Mandira Bedi के पति राज कौशल का निधन, जानिए कैसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी ?

photo courtesy Google

फिटनेस स्टार और पॉपुरलर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है। राज का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। आपको बता दें कि राज कौशल ने रविवार को ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इस पार्टी की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। अचानक सामने आई निधन की खबर से सभी सदमे में है। राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।  राज कौशल ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन किया है।

राज कौशल और मंदिरा की पहली मुलाकात

मंदिरा बेदी की राज कौशल से मुलाकात 1966 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी, उससे पहले मंदिरा 'दिलवाले दुल्हनिया' जैसी फिल्म कर चुकी थीं। मंदिरा वहां एक ऑडिशन देने आई थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। राज कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तो वह एक लाल और सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि, मैंने मंदिरा को इससे पहले 'डीडीएलजे' में देखा हुआ था लेकिन मैंने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया था।

राज कौशल ने आगे बताया कि जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तभी मुझे लग गया कि इस लड़की में कुछ तो बात है। उसके बाद हम एक दूसरे से मिलने लगे लेकिन जब हम तीसरी बार मिले तब मुझे पूरा यकीन हो गया कि यही लड़की मेरी जिंदगी का हिस्सा बनेगी। राज कहते हैं, 'मंदिरा एक बुद्धिमान और समझदार महिला है उसे पता है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे मैनेज करना है। वह हमेशा मेरे हर मुश्किल वक्त में साथ रही है।'

मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी, यानी दोनों वेलेंटाइन डे के दिन एक- दूसरे के हुए थे। वैलेंटाइन डे, को पूरी दुनिया में प्यार करने वाले दिन के रूप में मनाते हैं और इसी दिन मंदिरा और राज ने शादी की थी।