Hindi News

indianarrative

जमीन पर बैठे नजर आए विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता, बेटी ने याद दिलाई वो पुरानी प्रेम कहानी

मसाबा गुप्ता अपनी मां की गोद में हैं

दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) की बेटी मसाबा (Masaba) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। मशहूर फैशन डिजायनर मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी मां नीना गुप्ता और विवियन के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में मां नीना गुप्ता की गोद में मसाबा दिख रही हैं और साथ में विवियन रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में मसाबा बहुत ही छोटी हैं और अपनी मां नीना गुप्ता की गोद में नजर आ रही है। वहीं उनके पिता वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स पास में ही बैठे दिखाई दे रहे हैं। जहां नीना ने सफेद और लाल रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है। वहीं विवियन ने कैजुअल टीशर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है। मसाबा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा है, 'माय वर्ल्ड माय ब्लड।' इंटरनेट पर यह तस्वीर इस वक्त काफी चर्चा में है। इस तस्वीर में मसाबा महज कुछ महीनों की दिख रही हैं।

विवियन और नीना की लव स्टोरी

विवियन और नीना की लव स्टोरी यूं ती अधूरी ही रही और दोनों की कभी शादी नहीं हो पाई लेकिन एक बेटी के मां-बाप जरूर बने। बिना शादी के मां बनने के बाद नीना पर काफी सवाल उठे लेकिन अपनी बेबाकी के लिए मशहूर इस अदाकारा ने अकेले ही उस बच्ची को पालने का फैसला किया। जब विवियन नीना के साथ रिश्ते में थे, तब वह पहले ही दो बच्चों के पिता थे। हालांकि यह बात नीना भी जानती थीं। साल 1987 में पहली बार नीना और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात एक पार्टी में हुई। फिर करीबी बढ़ी, मुलाकातों का सिलसिला चला और प्यार हो गया। बाद में विवियन वापस वेस्टइंडीज लौट गए, मगर दोनों की मुलाकात चलती रही।

कोलकाता में पहली बार दोनों के साथ होने का तब पता चला, जब सही फुटवियर ना होने की वजह से कोलकाता के एक क्लब में उन्हें एंट्री नहीं करने दी। शादीशुदा होने के बावजूद विवियन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे, मगर तलाक नहीं हुआ था। नीना जब प्रेग्नेंट हुईं, तो उनके परिवार वालों ने भी साथ नहीं दिया। कुछ वक्त बाद जब नीना की मां का निधन हुआ तो उनके पिता ने उनका साथ दिया। फिर नीना ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मसाबा रखा। अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की जो बाद में सफल फैशन डिजायनर बनीं।