देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। आरुषि ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म तारिणी का पोस्टर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। ये फिल्म नेवी की 6 जांबाज महिला अफसरों पर आधारित एक फिल्म हैं। आइए जानें राजनीतिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली आरुषि निशंक के बारे में।
आरुषि का जन्म 17 सितंबर 1986 को हुआ है और उनकी रुचि भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी है। आरुषि फिलहाल हिमालयन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, देहरादून की चेयरमैन हैं और वह लंबे वक्त से सामाजिक जीवन में सक्रिय रही हैं। आरुषि ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी फिल्म का पोस्टर जारी कर बताया है कि यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। आरुषि पंत ने इससे पहले एक रीजनल फिल्म को भी प्रड्यूस किया था, जो कि उनके पिता के जीवन पर आधारित थी।
आरुषि निशंक के साथ तरिणी के प्रोड्यूसर के रूप में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी काम कर रहे हैं। आरुषि इससे पहले जिस रीजनल फिल्म की प्रोड्यूसर रही हैं, उसका नाम मेजर निराला था जो कि उनके पिता के जीवन पर आधारित थी।