Hindi News

indianarrative

Miss USA 2019 चेल्सी क्रिस्ट का वो आखिरी पोस्ट, जिसके कुछ देर बाद 60 मंजिला इमारत से कूदकर दे दी जान

courtesy google

मिस यूएसए 2019 और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। उनकी उम्र अभी महज 30 साल थी। चेल्सी क्रिस्ट के आत्महत्या करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बिल्डिंग से छलांग लगाने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- 'यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए।' मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की चेल्सी क्रिस्ट ने रविवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आत्महत्या कर ली। वो आखिरी बार 29वीं फ्लोर पर देखी गई थीं। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- इस खतरनाक गेंदबाज ने 4 गेंदों में किए 4 शिकार, एक से बढ़कर एक धुआंधार खिलाड़ी को चटाई धूल

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने चेल्सी के निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा। दरअसल, पिछले साल दिसंबर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद चेल्सी ने हरनाज का इंटरव्यू लिया था। चेल्सी ने हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। हरनाज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'ये दिल टूटने वाली खबर है जिस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। आप हमेशा कई लोगों के लिए प्रेरणा थीं। रेस्ट इन पीस चेल्सी।' चेल्सी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी। वो अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती थी।

यह भी पढ़ें- इमरान खान पर 'कश्मीर' का सौदा करने का आरोप, पाकिस्तान के इन नेता ने उगला हिंदुस्तान के खिलाफ जहर    

चेल्सी का जन्म 1991 में जैक्शन मिशिगन में हुआ था और दक्षिण कैरोलिना में पली बढ़ीं। उन्होंने 2017 में वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएशन किया था। साल 2019 में चेल्सी क्रिस्ट ने नार्थ कैरोलिना का प्रतिनिधत्व करते हुए मिस यूएसए 2019 का खिताब अपने नाम किया था। वो पेशे से वकील की थीं। वह सोशल और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म्स की पक्षधर थीं। मिस यूएसए 2019 बनने के बाद एक्सट्रा नाम के शो की संवाददाता बन गई थी। वो मेंटल हेल्थ पर अक्सर बोलती थीं। चेल्सी के अचानक चले जाने से परिवार और दोस्त हर कोई सदमे में है।