अभिनाता सुशांत सिंह राजपूत को मरे लगभग 1 साल होने जा रहा है। सुशांत के फैंस उनकी मौत के जिम्मेदार बॉलीवुड में होन वाले लाबिंग को मानते हैं। अब ये केस एक नए मोड़ पर आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने प्राइम सस्पेक्ट की पहचान कर ली है। एनसीबी की टीम ने इस सस्पेक्ट के घर पर छापा भी मारा पर वो घर पर नहीं मिला।
एनसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल मुंबई के मलाड इलाके में रहता है। वहीं उसके घर पर एनसीबी ने छापा मारा था। सबसे अहम बात ये है कि साहिल मलाड की की जिस बिल्डिंग में रहता है, कभी वहां सुशांत सिंह राजपूत भी रहता था। साहिल शाह की पत्नी एक टीवी एक्ट्रेस है। सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे पहले गिरफ्तार दो शख्स अब्बास और करण गिरफ्तार किए गए थे। एनसीबी को पता चला है कि साहिल उन दोनों को ड्रग्स सप्लाई करता करता था। एनसीबी लगातार साहिल को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन पकड़े जा चुके कई ड्रग्स सप्लायर का कहना है कि साहिल दुबई में बैठ कर ड्रग्स सिंडिकेट चलाता है।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक साहिल कभी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाता है, न ही अपनी असली पहचान बताता है। लेकिन हाल ही में गिरफ्तार किए गए 2 ड्रग्स पैडलर से पूछताछ के दौरान साहिल का सच एनसीबी के सामने आया है। अब एसनीबी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक साहिल का नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है।