Hindi News

indianarrative

Ajaz Khan की जमानत याचिका कोर्ट ने फिर की खारिज, घर में ड्रग्स मिलने के बाद से जेल में है बंद

photo courtesy google

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान की जमानत याचिका रिजेक्ट हो गई है। मुंबई की एसप्लांडे कोर्ट ने एजाज खान की जमानत याचिका को खारिज की है। आपको बता दें कि एजाज को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में बीते मार्च महीने में गिरफ्तार किया था। पिछले करीब तीन महीनों से एजाज जेल में बंद है। उनके घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग्स बरामद हुए थे। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। एजाज खान का नाम ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान सामने आया था। 

 

 

ड्रग्स मामले में एजाज का नाम सामने आने के लबाद 30 मार्च को एनसीबी ने उनके मुंबई स्थित घर पर छापेमारी ती। छापेमारी नें एक्टर के घर से ड्रग्स बरामज हुए। ये ड्रग्स इंडिया में बैन है। जिसके बाद एजाज को हिरासत में लिया। जब एजाज राजस्थान से मुंबई लौट रहे थे, तभी एनसीबी ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से अपनी हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पूछताछ के अगले दिन ही एनसीबी ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने बताया कि उनके घर से अल्प्राजोलम टैबलेट मिली है। ये ड्रग है और इसपर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है।

एनसीबी का अपने बयान में एजाज खान को ड्रग पेडलर शादाब फारूक शेख उर्फ ​​शादाब बटाटा के सिंडिकेट का हिस्सा बताया है। एजाज की गिरफ्तारी से एक हफ्ते पहले एनसीबी ने शेख को गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने बटाटा के पास से 2 किलोग्राम से ज्यादा बैन मेफेड्रोन दवा बरामद की थी। जब शदाब बटाटा से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके गैंग से एजाज खान भी जुड़ा है। वहीं इस मामले में एजाज का कहना है कि उनके घर से एनसीबी को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है। एनसीबी को जो उनके घर से दवाइयां मिली है, वो स्लीपिंग पिल्स बताया था।