Hindi News

indianarrative

थियेटरों में तालियों और सीटियों की गूंज की वापसी हो गई

थियेटरों में तालियों और सीटियों की गूंज की वापसी हो गई

कोरोना के चलते देश के कई राज्यों में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन बॉलीवुड की कई फिल्में इस बीच रिलीज हो गयी हैं। जिसमें Mumbai Sagaबीते दिनों थियेटर में रिलीज किया गया है।

फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा सुनिल शेट्टी, महेश मांजरेकर, अमोल गुप्ते, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय का अभिनय दर्शकों को देखने को मिल रहा है। फिल्म में जॉन अब्राहम एक डॉन और इमरान हाशमी एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आ रहे हैं।

फिल्म की यूएसपी क्या है?

मुंबई सागा की यूएसपी की बात की जाए तो फिल्म में जबरदस्त डायलॉग हैं जिनपर थियेटर में जमकर सीटी बज रही हैं। वहीं, फिल्म में काफी अरसे बाद इमरान हाशमी ग्रे शेड की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में जब इमरान की इंट्री होती है तो थियेटर में तालियों की गड़गड़ाट गूंजने लगती है। एक्टर इमरान हाशमी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस की तालियों और सीटियों की गूंज साफ सुनाई दे रही है।

इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जैसे ही फिल्म के अंदर इमरान हाशमी की एंट्री होती है तो लोगों की धुआंधार ताली और सीटियां बजाते हुए आवाज सुनाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, ‘थियेटरों में तालियों और सीटियों की गूंज की वापसी हो गई।’ 

इमरान के हिस्से डायलॉग्स भी काफी अच्छे आए हैं। वो कहते हैं- सवाल ये नहीं कि अमर्त्य मरेगा। सवाल ये है कि मैं 10 करोड़ा का करुंगा क्या? इस फिल्म की कहानी 80 के दशक की है जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) एक गैंगस्टर के रोल में हैं। फिल्म के कई और डायलॉग्स भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।