Hindi News

indianarrative

जन्मदिन: कभी नोएडा की फैक्ट्री में चौकीदारी करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आज सुपरस्टार बन बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कर रहे राज

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। वो अपने किरदार को खुलकर जीते है, यही वजह है कि लोग उनकी फिल्मों को देखना काफी पसंद करते है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ। उनका परिवार आज भी मुजफ्फरनगर के बुधना में रहता है और वो भी अक्सर अपने परिवार से मिलने यहां आते रहते है। उनके पिता पेशे से किसान है। बचपन से ही नवाज एक्टर बनना चाहते थे। उनके गांव में कोई भी थियेटर नहीं था। फिल्म देखने के लिए उन्हें 45 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।
 
नवाजुद्दीन फिल्में देखते और घर आकर रोजाना एक्टिंग की रिहर्सल शीशे के सामने खड़े होकर करते। स्कूली पढ़ाई करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए नवाजुद्दीन हरिद्वार चले गए। उन्होंने वडोदरा में भी नौकरी की। इसके बाद उन्होंने नोएडा का रुख किया। यहां उन्होंने एक खिलौने की फैक्ट्री में चौकीदार की नौकरी की। नौकरी चले जाने पर नवाजुद्दीन दिल्ली चले गए। यहां आकर उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी होने के बाद नवाजुद्दीन मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने चले गए। 
 
करियर की शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। पहली बार वो पेप्सी के कैम्पेन विज्ञापन 'सचिन आला रे' में नजर आए थे। जिसके लिए उन्हें 500 रुपए दिए गए थे। बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए नवाजुद्दीन को करीब 12 साल का संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म 1999 में रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने क्रिमिनल का रोल किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों काम किया। जिसमें जंगली, शूल और दिल पे मत ले यार जैसी फिल्में शामिल है। लेकिन इन सब फिल्मों से भी नवाज को वो पहचान नहीं मिल पा रही थी, जिसके वो हकदार थे। 
 
इसके बाद नवाजुद्दीन के हाथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' लगी। इस फिल्म में नवाज की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में भी नवाज के फैजल किरदार ने सभी का दिल जीत लिया। 'न्यूयॉर्क' फिल्म में नवाजुद्दीन की एक्टिंग ने फिल्म डायरेक्टर कबीर बेदी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को देखने के बाद कबीर नवाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' के लिए नवाजुद्दीन को रोल ऑफर कर दिया। इन फिल्मों के बाद नवाज का करियर बुलंदियों पर था। 
 
इसके बाद उन्होंने किक, बदलापुर, मांझी द माउनटेन, द लंच बॉक्स, रमन राघव 2, रईस, मंटो और ठाकरे जैसी दमदार फिल्में कीं। अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर नवाज नेशनल अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्होंने गैग्स ऑफ वासेपुर से पहले सरफरोश, शूल, जंगल, डा बाबा साहेब अंबेडकर, द बायपास, मुद्दा, मुन्नाभाई एमबीबीएस, फैमिली, आजा नचले, एक चालीस की लास्ट लोकल, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, ब्लैक फ्राइडे, ब्लैक एंड व्हाइट, फिराक, न्यूयॉर्क, देवडी, पिपली लाइव, देख इंडियन सर्कस, कहानी, पतंग, पान सिंह तोमर में काम किया था।