90 के दशक में बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में समाज और औरतों के ऊपर हो रहे जुल्म को लेकर बनती थीं। इस दौर की एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिसने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इस एक्ट्रेस का नाम था नजीमा। नजीमा ने बॉलीवुड में अपना एक रिकॉर्ड बनाया। वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन किए। फिल्मों में नजीमा को हीरोइन-हीरो की बहन बनने का रोल मिलता था या फिर सहेली का किरदार।
ज्यादातर फिल्मों में उनका किरदार सिर्फ महिला उत्पीड़न के इर्द-गिर्द रहता था। नजीमा हमेशा साइड रोल में ही नजर आईं। महिला उत्पीड़न के सीन सबसे ज्याया नजीमा नजर आती थीं। उन्होंने इन किरदारों के जरिए अपने लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया था कि बाकी हीरोइनें भी डर गईं थीं। नजीमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने 'जिद्दी', 'आरजू', 'अप्रैल फूल', 'आये दिन बहार के', 'औरत' और 'वही लड़की' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
नजीमा लीड हीरोइन के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थी। लेकिन बेरोजगार होने के डर के कारण वो मजबूरी के चलते साइड रोल करती गई। 1968 में दिए एक इंटरव्यू में नजीमा ने बताया था कि उन्हें डर था कि कहीं उन्हें लोग भूल न जाएं और उन्हें काम मिलना बंद न हो जाए, इसलिए जो रोल उन्हें मिलता गया वो करती गई। 22 साल की उम्र में ही नजीमा उस दौर की एक ऐसी एक्ट्रेस बन गईं जिनके आगे फिल्म की लीड हीरोइनें भी फीकी साबित हुई। महज 27 साल की उम्र में ही नजीमा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कैंसर होने की वजह से उनकी मौत गई।