बॉलिवुड के एक और जाने-माने फिल्म मेकर यौन शोषण के आरोप से घिर गये हैं। एक अभिनेत्री ने एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान ये आरोप लगाए हैं। आरोपों की गंभीरत को इसी बात से समझा जा सकता है कि नेशनल वुमन कमीशन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। फिल्म मेकर का नाम अनुराग कश्यप और आरोप लगाने वाली अभिनेत्री का नाम पायल घोष है। अनुराग कश्यप ने यौन शोषण के आरोप सिरे से खारिज करते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह सब उन्हें चुप कराने के लिए हो रहा है। कश्यप ने पायल घोष को संबोधित एक के बाद कुल चार ट्वीट किए और कहा, 'बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'
अभिनेत्री पायल घोष ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में फिल्म मेकर अनुरार कश्यप पर यौन शोषण का बेहद संगीन आरोप लगाया। उन्होंने ट्विटर पर भी कथित तौर पर 4-5 साल पहले हुई घटना खुलासा किया। अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ऐक्शन लेने की अपील की। उनके ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा ने स्वतः संज्ञान लिया और उनसे घटना की विस्तृत जानकारी मांगी।.