Hindi News

indianarrative

Neena Gupta ने डायरेक्टर सुभाष घई के कहने पर पहनी थी ‘हैवी पैडेड ब्रा’, जानिए क्या है ये पूरा किस्सा ?

photo courtesy google

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर काफी चर्चाओं में है। पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी आटोबायोग्राफी को लॉन्च किया था। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के हर छोटी-बड़ी बातों का जिक्र किया। जिसमें उनका शादी से पहले प्रेग्नेंट होना और फिर संघर्षों के साथ सिंगल पेरेंट बनना। बॉलीवुड में एक सफल वापसी करना समेत कई राज खोले। इस किताब में उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया। नीना गुप्ता ने बताया कि सुभाष घई के कहने पर उन्हें पहली बार पैडेड ब्रा पहननी पड़ी।

मामला 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' का है। एक्ट्रेस ने अपने किताब में फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है' गाने के शूट का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस गाने के लिए डायरेक्टर सुभाष घई ने उनसे एक अजीबो-गरीब डिमांड कर दी। नीना ने अपनी किताब में कहा कि जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मुझे पता था कि ये बहुत ही अच्छा गाना होने वाला है, लेकिन जब सुभाष घई ने मुझे बताया कि इसमें मेरी भूमिका क्या होगी, तो मैं और ज्यादा एक्साइटेड हो गई और मुझे इस बात की भी खुशी थी कि मेरे हिस्से को, मेरी दोस्त इला अरुण ने गाया था, जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया था।

नीना ने शूट का जिक्र करते हुए बताया कि गाने के लिए मुझे एक गुजराती ड्रेस पहनाई और फाइनल लुक दिखाने के लिए मुझे सुभाष घई के पास भेजा गया, तब वो मुझे देखते ही 'नहीं! नहीं! नहीं! नहीं!' कुछ भरो ऐसे चिल्लाने लगे और मैं बहुत शर्मिंदा हो गई थी। हालांकि मैं जानती हूं कि वो गाने के मांग के लिए ऐसा कह रहे थे। इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था, लेकिन फिर भी मैंने उस दिन शूटिंग नहीं की थी और उसके अगले दिन मुझे चोली के नीचे पहनने के लिए पेडिड ब्रा दिया गया फिर मेरे पूरे लुक को सुभाष जी को दिखाया गया तो काफी संतुष्ट लग रहे थे।

आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने अपनी इस किताब में यह भी बताया है कि जब वे विवियन रिचर्ड्स की बेटी 'मसाबा' को जन्म देने वाली थीं। उससे पहले एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। सतीश कौशिक ने नीना के प्रेगनेंट होने के बावजूद भी उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी।