Hindi News

indianarrative

जन्मदिन: पिता लगाते थे समोसे की ठेली, घर चलाने के लिए जागरण में गाती थी, जानें कैसे भजन गायक से बॉलीवुड की टॉप सिंगर बनी ये लड़की!

photo courtesy Google

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। नॉर्मल पार्टी हो या फिर शादी नेहा कक्कड़ के गानों के बिना मजा फीका सा लगताहै। हर कोई नेहा कक्कड़ की आवाज का दीवाना है। नेहा के जन्मदिन के मौके आज हम आपको उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें बताएंगे, जिनसे शायद आप बेखबर है। नेहा का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। नेहा की बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ भी एक मशहूर सिंगर है। आज नेहा कक्कड़ लग्जरी लाइफस्टाइल जीतीहै, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनका परिवार किराए के एक छोटे से कमरे में गुजर-बसर करता था।

नेहा कक्कड़ के पिता ऋषिकेश में एक कॉलेज के बाहर समोसे की ठेली लगाते थे। जबकि उनकी मां एक होममेकर थीं। नेहा का पूरा परिवार किराए के एक कमरे में रहता था। इसके बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया और यहां नेहा और उनकी बहन सोनू जागरण में भजन गाने लगीं। नेहा कक्कड़ ने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। इस तरह वो थोड़े बहुत पैसे कमा लेती थीं जिससे घर का गुजारा हो जाता था। 16 साल की उम्र तक वो केवल भजन ही गाती रहीं। वो एक दिन में 5-5 जागरण में जाती थीं।

18 साल की उम्र में नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई पहुंची और 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। हालांकि शो से वो जल्द ही बाहर हो गई थीं। शो के पांच साल बाद तक नेहा को इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला। उस वक्त वो कई संगीतकारों और निर्माताओं से मिलीं लेकिन कहीं बात नहीं बनती थी। साल 2008 में उन्होंने अपना एलबम 'नेहा द रॉकस्टार' लॉन्च किया। इस एलबम से उन्हें थोड़ी बहुत पहचान मिलनी शुरू हुई। साल 2014 में नेहा कक्कड़ के कई गाने हिट रहे।

नेहा का पहला हिट सॉन्ग 'सेकेंड हैंड' जवानी माना जाता है। इसके अलावा 'यारियां' फिल्म के गाने 'सनी-सनी' से भी उन्हें खूब पहचान मिली। नेहा कक्कड़ अपने लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही। नेहा कक्कड़ ने बीते साल 24 अक्टूबर 2020 को ही रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है, इसलिए ये जोड़ी काफी चर्चाओं में रही थी।