Hindi News

indianarrative

Nusrat Jahan लोक सभा से बर्खास्त की जा सकती हैं TMC की खूबसूरत एक्टर-सांसद नुसरत जहां

photo courtesy google

साउथ एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की शादी से जुड़ा विवाद अब लोकसभा में गूंज रहा है। बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। बीजेपी सांसद संघमित्रा ने नुसरत जहां पर शादी को लेकर मतदाताओं को धोखा देने का आरोप लगाया है। संघमित्रा ने चिट्ठी में कहा कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपने नाम का उच्चारण 'नुसरत जहां रूही जैन' के तौर पर किया था।

संघमित्रा (Sanghmitra Maurya) ने कहा कि लोकसभा की वेबसाइट पर भी नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी शादी के रिस्पेशन में शामिल हुईं थी। किसी को भी नुसरत के निजी जीवन में दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए, लेकिन उनके हालिया बयान का मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद को गलत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को धोखा दिया। संसद की गरिमा को धूमिल किया है। इस मामले को एथिक्स कमिटी को भेजा जाना चाहिए। साथ ही नुसरत के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि नुसरत जहां अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। ये विवाद तब और बढ़ गया, जब उन्होंने निखिल जैन के साथ अपनी कथित शादी तोड़ने का ऐलान किया। हाल ही में नुसरत जहां ने एक बयान में कहा था कि तुर्की मैरिज रेगुलेशन के तहत विदेशी भूमि में होने के कारण उनका विवाह वैलिड नहीं है। नुसरत जहां ने कहा कि ये एक अंतर धार्मिक विवाह था इसलिए भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत इसे रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है, जो नहीं हुआ। ये विवाह नहीं बल्कि एक रिश्ता या लिव इन रिलेशनशिप है, जिसमें तलाक का सवाल ही पैदा नहीं होता।