Hindi News

indianarrative

Oscars 2021: ऑस्कर पाने से चूकी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म, यंग स्टार्स पर भारी पड़े सीनियर्स कलाकार, यहां देखें पूरी लिस्ट

photo courtesy hindustan times

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है। 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। इस साल ऑस्कर में नोमालैंड फिल्म ने बाजी मरी और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड हासिल किया। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 'द फादर' के लिए 83साल के एंथनी हॉकिंस को मिला जबकि 73साल की साउथ कोरियाई एक्ट्रेस यूह-जुंग यून ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत इतिहास रचा। ये अवॉर्ड जीतने वाली वो साउथ कोरिया की पहली और एशिया की दूसरी एक्ट्रेस बन गई है।

आपको बता दें कि 15मार्च को प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में  प्रियंका की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का नाम भी शामिल था। लेकिन वो ये अवॉर्ड हासिल करने से चूक गई। भारत में ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को 26अप्रैल सुबह 5.30से टेलिकास्ट किया गया और आज रात 8.30बजे रि-टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे अवॉर्ड शो को आप स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देख सकते है। चलिए आपको पूरी लिस्ट दिखाते है, जिन्हें इस बार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है-

ऑस्कर अवॉर्ड्स विरनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- एनदर राउंड

बेस्ट निर्देशक- चुलू जौ, फिल्म- नोमाडलैंड

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Yuh-Jung Youn को मिनारी के लिए मिला

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- Daniel Kaluuya को Judas and the Black Messiah के लिए मिला

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसेर्समीडट को मैंक के लिए मिला

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- साउंड ऑफ मेटल के लिए Mikkel E.G को मिला

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूदास एंड द ब्लैक मसीहा)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- सोल

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इफ एनीथिंग हैपेन आई लव यू

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स

बेस्ट साउंड- साउंड ऑफ़ मेटल के लिए जेमी बक्श, निकोलस बेकर, फिलिप ब्लैड, कार्लोस कोर्टेस और मिशेल कॉटनटॉलन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट- कोलेट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर