पाकिस्तान की सीरीज 'धूप की दीवार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में पाक कलाकार नजर आ रहे वाले है। पाकिस्तान की अदाकारा सजल एली और एक्टर अहद रजा मीर लीड रोल में है। ये सीरीज 25 जून को रिलीज की जाएगी। इस वेब सीरीज में पाकिस्तान में निर्मित एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस लव स्टोरी की झलक आप ट्रेलर में देख सकते है। ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे भारत और पाकिस्तान के बीच कलह से दोनों देशों की आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ट्रेलर को लेकर अब विवाद होने शुरु हो गए है।
No matter who wins the war, both nations face the loss.
When everything falls apart, what will they choose: Hate or Heart?Dhoop Ki Deewar, a Zindagi original, premiers on 25th June on ZEE5. #DhoopKiDeewar #HeartOverHate #DKDonZEE5 pic.twitter.com/nyIFDQ6Axz
— Zindagi (@Zindagi) June 15, 2021
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने इस सीरीज के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। पाकिस्तानियों ने मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के के बीच प्रेम संबंधों को 'हराम' करार दिया है और इस सीरीज के बायकॉट करने की मांग की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottDhoopKiDeewar ट्रेंड होना शुरू हो गया है। दरअसल, ट्रेलर में एक्टर अहद अली मीर ने हिंदू लड़के विशाल का रोल प्ले किया है वहीं दूसरी तरफ साजल अली ने मुस्लिम लड़की सारा का किरदार निभाया है। सारा पाकिस्तान की है और विशाल भारत का रहने वाला है। दोनों युद्ध में अपने पिता को खो देते है।
New Pakistani web series Dhoop ki Deewar features love story between Indian army brat Vijay Malhotra and Pakistani Muslim girl Sara Ali
All the writers of this show promoting Bhagwa Love Trap are Pakistani liberals promoting haram relationships pic.twitter.com/DCcue4sD4g
— BhagwaLoveTrap (@bhagwalovetrap) June 16, 2021
जिसके चलते दोनों एक-दूसरे को अपने जीवन को आपस में जुड़ा हुआ पाते है। दोनों की दोस्ती होती है और फिर प्यार में बदल जाती है। वेब सीरीज के ये कहानी पाकिस्तानी फैंस को जरा भी रास नहीं आई। पाकिस्तान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'इस पेंडोरा बॉक्स में मजेदार तथ्य है। जी, जिंदगी के कंटेंट को बिना सब्सक्रिप्शन शुल्क के नहीं देखा जा सकता है, लेकिन यह फिल्म पाकिस्तानी दर्शकों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी। वे पाकिस्तानी अभिनेताओं और दर्शकों में निवेश करने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं? कोई खास वजह?',
Dhoop ki Deewar – There is a complete media strategy involved.
Attached are two posters which will be propagated. Where "Shahadat concept" will be properly trolled & that too "free of cost".
How did it happen? A brief thread pic.twitter.com/kJyEvdlHUs
— Salman Javed (@M_EssJay) June 16, 2021
आपको बता दें कि सीरीज में पाकिस्तान के कई बड़े स्टार्स काम करते नजर आने वाले है। जिनमें सामिया मुमताज, जैब रहमान, सवेरा नदीम, समीना अहमद, मंजर सेहबाई, रज़ा तालिश, अली खान, अदनान जफर आदि दिखाई देगें। सीरीज एक लवस्टोरी होने के साथ ही फैंस को एक मैसेज भी देती है।