Hindi News

indianarrative

अक्षय कुमार को पीछे छोड़ पंकज त्रिपाठी बने NCB के ब्रांड एंबेसडर, ड्रग्स के चंगुल में फंसे युवाओं को निकालेंगे बाहर

photo courtesy google

हर साल 26 जून को 'वर्ल्ड ड्रग डे' (World Drug Day) मनाया जाता है। इस डे को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को ड्रग्स के इस्तेमाल से रोकना और उनको जागरूक करना है। इस मौके पर नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के खिलाफ इस मुहिम में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को साथ मांगा है और उन्हें एनसीबी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल सामने आने के बाद जब एनसीबी की जांच में कई बड़े नामों का खुलासा हुआ। ऐसे में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाने के लिए एनसीबी ने एक ऐसे चेहरे की तलाश थी, जिसकी छवि लोगों के बीच साफ-सुथरी हो।

काफी सोच-विचार के बाद एनसीबी ने पंकज त्रिपाठी को चुना। बताया जा रहा है कि बिहार के एनसीबी अधिकारियों ने जब इस पहल के लिए पंकज त्रिपाठी को संपर्क किया तो वो झट से राजी हो गए और उन्होंने एनसीबी के लिए संदेश भी रिकॉर्ड किए।  इसको लेकर  पंकज ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे लगता है कि जागरूकता के जरिए ही आज की पीढ़ी को ड्रग्स के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। हमें ड्रग्स के चंगुल में फंसने के बजाए हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखना चाहिए। मैं हमेशा ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ खड़ा रहा हूं और हमेशा खड़ा रहूं। मुझे उम्मीद है कि देश और दुनिया एक दिन जरूर इसके चंगुल से मुक्त होगा और हमारी जीत होगी।'

इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा- 'एनसीबी पटना के अधिकारी इस अभियान के लिए मेरे से संपर्क में आये, और जो कुछ भी बिहार और सार्वजनिक सरोकार से जुड़ा है, मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसे अभियानों के लिए अपना समर्थन देने और जागरूकता पैदा करने में दिलचस्पी है। सिनेमा एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं का पसंदीदा है और एक एक्टर के रूप में यदि हम कोई जागरूकता अभियान शुरू करते है तो ये अधिक प्रभाव पैदा करने वाले अधिकतम लोगों तक पहुंच सकता है। एक अभिनेता और इस देश के नागरिक के रूप में यह मेरे लिए एक सामाजिक जिम्मेदारी है और मैं अपने कर्तव्य को पूरा करने का प्रयास करता हूं जितना मैं कर सकता हूं।'