कॉमेडियन और विलेन दोनों ही किरदार में बिल्कुल फिट बैठते है बॉलीवुड एक्टर परेश रावल… परेश रावल बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ दमदार राजनेता भी है। उनकी निजी जिंदगी भी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है। परेश रावल के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले एक बैंक में जॉब भी की थी। वो बैंक ऑफ बड़ोदरा में जॉब करते थे, लेकिन एक्टिंग की तरफ ज्यादा झुकाव होने के कारण वो बैंक की नौकरी को छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिशें शुरु कर दी।
साल 1984 की रिलीज हुई फिल्म 'होली' के जरिए परेश रावल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। 1990 तक परेश बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाकर देश में पहचान हासिल कर चुके थे। साल 1994 में परेश को फिल्म 'वो छोकरी' और 'सर' फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। 'अंदाज अपना-अपना', 'हेरा-फेरी', 'आंखें', 'चुप चुपके', 'हंगामा', 'किंग अंकल', 'ओह माय गॉड' और 'संजू' जैसी सैकड़ों फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया। साल 2014 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान देने के लिए उन्हें भारत के चौथे सबसे गौरवपूर्ण अवॉर्ड पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
परेश रावल की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी की तरह ही है। जहां एक स्ट्रगल करने वाले एक्टर को मिस इंडिया से प्यार हुआ और दोनों की शादी भी हुई। उनकी पत्नी स्वरूप संपत ने एक इंटरव्यू में परेश से हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। स्वरुप ने कहा- मैंने उस समय गुलाबी साड़ी पहन रखी थी और मैं ब्रोशर बांट रही थी। तभी वहीं अचानक परेश अपने दोस्तों के साथ आए और उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहते हैं। स्वरूप ने परेश की बातों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
स्वरूप संपत ने इंटरव्यू में आगे बताया कि परेश इतने डरपोक थे कि इस बात के बाद उन्होंने एक साल तक मुझसे बात नहीं की। दो साल की मश्क्कत के बाद हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया और साल 1987 में 12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली। आपको बता दें कि परेश रावल और स्वरूप संपत के 2 बच्चे है।