केंद्र सरकार ने एक जून को सीबीएसई की बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फ़ैसला किया। पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं करवायी जाएंगी। इस ऐलान के बाद तमाम बच्चों ने राहत की सांस ली। इस कड़ी में टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने भी खुसी जताई। दरअसल, 'पटियाला बेब्स' फेम अशनूर कौर पिछले काफी दिनों से इस बात को लेकर परेशान थी कि आखिर सीबीएसई की 12वीं क्लास के एग्जाम कब होंगे?
अब जब एग्जाम कैंसल हो गए हैं तो ऐक्ट्रेस ने राहत की सांस ली है। हालांकि अशनूर कौर की 12वीं क्लास के एग्जाम की पूरी तैयारी थी और वो पिछले काफी वक्त से एक्टिंग से ब्रेक लेकर पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं। एग्जाम पहले मार्च में होने वाले थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पोस्टपोन कर दिए गए। अब सीबीएसई ने 12वीं के एग्जाम कैंसल कर दिए है। इसको लेकर अशनूर ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं। एक तस्वीरों में अशनूर को किसी बर्फीली पहाड़ी लोकेशन में विक्ट्री साइन बनाती हुई नजर आ रही है।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि अशनूर खिली हुई धूप में चट्टान पर बैठी हुई है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो उछलती हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ अशनूर ने लिखा- '12वीं वाले मेरे इस मूड के बारे में जानते है।' अशनूर कौर ने एक इंटरव्यू में एग्जाम कैंसल को लेकर कहा, 'ओह यस, अब एग्जाम कैंसल हो गए है। सच कहूं तो अब बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने अभी अपने सारे दोस्तों और कजन्स से बात की जो सीबीएसई बोर्ड में पढ़ रहे है। हमने एक तरह से फोन पर ही इस खुशखबरी का जश्न मनाया।
अशनूर ने कहा कि एग्जाम के डर से ज्यादा ये बात हमारी जान खा रही थी कि ये कब होंगे। कुछ क्लियर ही नहीं था कि एग्जाम कब होंगे। अब कम से कम सब क्लियर है और जो मानसिक तनाव और एंग्जाइटी थी, वह चली गई है। हम लगातार सोच रहे थे कि एग्जाम होंगे या नहीं होंगे। क्या हमें पढ़ना चाहिए या नहीं? तो अब हम फ्री हैं।' आपको बता दें कि अशनूर मुंबई के रायन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही है। पढ़ाई में मेधावी अशनूर ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 93 फीसदी अंक हासिल किये थे।
आपको बता दें कि वो पढ़ाई के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर को भी संभाल रही है। अशनूर ने 5 साल की उम्र में 'झांसी की रानी' शो से छोटे पर्दे पर करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'साथ निभाना साथिया', 'देवों के देव महादेव' जैसे धारावाहिकों में काम किया। 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में अशनूर ने लीड रोल निभाया। इसके बाद 'पटियाला बेब्स' में भी अशनूर लीड रोल में दिखीं। इसके अलावा, संजय दत्त की बायोपिक संजू में अशनूर ने उनकी बहन प्रिया दत्त के बचपन का किरदार निभाया था। अशनूर कुछ म्यूज़िक वीडियोज़ में भी दिख चुकी हैं।