बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा करने वाली अभिनेत्री पायल घोष आजकल बहुत भयभीत है। क्यों कि एफआईआर दर्ज होने के इतने दिन बाद भी अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पायल घोष को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है। इतना ही नहीं ऋचा चड्ढा और उनके बीच चल रही कैट फाइट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसे में अब पायल ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए उनसे मदद की मांग की है।
These mafia gang will kill me sir @PMOIndia @narendramodi sir @sharmarekha ma’am and will prove my death as suicide or something else 🙏🏼
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) October 10, 2020
पायल घोष ने पीएम ऑफिस, पीएम मोदी और रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा है कि माफिया गैंग उन्हें मार डालेंगे। आपको बता दें, इससे पहले कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड के माफिया गैंग का नाम लेते हुए कई ट्वीट किए हैं। पायल ने अपने इस ट्वीट में लिखा – ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और रेखा शर्मा मैम और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और बता देंगे।.