Hindi News

indianarrative

CBSE स्टूडेंट्स का चल रहा था ऑनलाइन सेशन, अचानक आ गए पीएम मोदी, देख हक्के-बक्के रह गए अधिकारी

photo courtesy Google

सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द हो गए है। ऐसे में हर किसी के मन में छात्रों को पास करने की प्रक्रिया के बारे में जानने की उत्सुकता है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर छात्रों को पास कैसे किया जाएगा। इसको लेकर सीबीएसई के अधिकारी छात्रों और उनके पेरेंट्स के साथ वर्चुअल बैठक कर उनके डाउट्स और सवालों के जवाब दे रहे है। इस बीच पीएम मोदी अचानक इस बैठक से जुड़ गए। पीएम मोदी को मीटिंग में देख सभी हैरान रह गए।   

शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई को इस मीटिंग में प्रधानमंत्री के शामिल होने के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। पीएम मोदी का मीटिंग का हिस्सा बनना पहले से भी तय नहीं था, लेकिन पीएम ने अचानक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने इस दौरान छात्रों और उनके माता-पिता के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने बैठक में सीबीएसई के अफसरों से कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों के रिजल्ट को वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार समयबद्ध तरीके से तैयार किया जाए।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि परिणाम अच्छी तरह से परिभाषित मानदंडों के मुताबिक निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं। इससे पहले पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद 12वीं की परीक्षा कोरोना महामारी के चलते नहीं कराने का फैसला किया था। कई राज्यों सरकारों की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी कि कोरोना के चलते छात्रों की जान को संकट में ना डाला जाए। इसके लिए बजाय फिजिकल तौर पर परीक्षा लेने के कोई वैकल्पिक कदम उठाया जाए। कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की थी।