Hindi News

indianarrative

तांडव के बाद ‘बॉम्बे बेगम’ पर बवाल, बाल आयोग ने दिया Netflix को नोटिस, स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग

बॉम्बे बेगम

बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने कड़ी निगरानी रखने की बात कही है। तांडव ( Tandav) कांड के बाद सरकार इस मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है और ऐमजॉन प्राइम (Amazon Prime) के बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) जैसे कई और प्लेटफॉर्म्स पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) स्टारर 'बॉम्बे बेगम्स' (Bombay Begums) वेब सीरीज के  कंटेंट को लेकर नोटिस भेज दिया गया है। इसके साथ ही 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। बता दें, नेत्फ्लिक्स की ये वेब सीरीज 8 मार्च को रिलीज हुई थी। जिसके बाद अब बाल आयोग ने ये कदम उठाया है।

बाल आयोग (Child Commission) ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि ‘बॉम्बे बेगम’ की स्ट्रीमिंग बंद करें और 24 घंटे में रिपोर्ट दे। बाल आयोग को शिकायत मिली है कि इसमें 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों का जिस तरह चित्रण किया गया है उस पर भी आपत्ति जताई है।

मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) का कहना है कि कि वेब सीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है तथा ऐसी सामग्री से न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी बल्कि बच्चों का उत्पीड़न बढ़ेगा।। दरअसल, आयोग के पास एक शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है। कमिशन ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि नेटफ्लिक्स को ऐसी चीजों की स्ट्रीमिंग से पहले विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐमजॉन पर उनकी बेब सीरीज ‘तांडव’ के कंटेंट को लेकर ऐक्शन लिया गया था। ‘तांडव’ को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद ऐमजॉन की तरफ से और वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी थी।