Hindi News

indianarrative

नहीं रहे ‘प्रतिज्ञा’ के ठाकुर सज्जन सिंह, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से हुआ निधन, आर्थिक तंगी के चलते सीएम योगी ने भी की थी मदद

photo courtesy google

प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह अब नहीं रहे। प्रतिज्ञा फेम एक्टर अनुपम श्याम ओझा का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। अनुपम श्याम लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते उनका निधन हो गया।  आपको बता दें कि अनुपम श्याम आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। जिसके बाद उनकी मदद के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगे आए थे और 20 लाख रुपए उनके इलाज के लिए दिए थे।

सीएम योगी के अलावा,  सलमान खान के बींग ह्यूमन फाउंडेशन से भी उन्होंने मदद की अपील की थी। वहीं मनोज बाजपेयी ने भी उन्हें कॉल कर मदद का भरोसा दिलाया था। यूं तो अनुपम श्याम ओझा ने कई बॉलीवुड फिल्मों और शोज में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' से मिली थी। अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान उन्हें टीवी से ही मिली। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की।

इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे और सपना पूरा करने मुंबई आ गए। अनुपम श्याम का फिल्मी सफर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म से शुरू हुआ था। उन्होंने सबसे पहले 'लिटिल बुद्धा' नाम की फिल्म में काम किया था। इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' साइन की। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा' शामिल हैं।इसके अलावा 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'कृष्णा चली लंदन' और 'डोली अरमानों की' सीरियल्स में भी नजर आए।