Hindi News

indianarrative

PUBG खेलने के शौकीन लोगों के लिए खुश खबरी, 26 जनवरी को लाँच हो रहा है ये देसी गेम!

PUBG खेलने के शौकीन लोगों के लिए खुश खबरी, 26 जनवरी को लाँच हो रहा है ये देसी गेम!

ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है कि देसी पबजी (PUBG) यानी फौजी (FAU-G) 26 जनवरी को लाँच होने जा रहा है। यह जानकारी
फौजी गेम के डेवेलपर्स ने दी है।

देशभक्ति से लबरेज इस गेम को रिपब्लिक डे के खास मौके पर लॉन्च करने की खबर सुनकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च को लेकर अब भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

करीब 4 महीने पहले अक्षय कुमार ने FAU-G या FAU:G (Fearless And United: Guards) भारत में लॉन्च किए जाने से जुड़ी खबर से पर्दा उठाया था। इसके बाद नवंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हुआ, जिसे बंपर रिएक्शन मिला था और पहले 24 घंटे में ही लाखों लोगों ने फौजी गेम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। हालांकि, 2020 में लोग फौजी के लॉन्च का इंतजार ही करते रह गए और अब 26 जनवरी 2021 को इसको लॉन्च किए जाने की खबर पर मुहर लग गई, जिसे लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है।
बेंगलुरु बेस्ड nCORE Games डिवेलपर्स ने अब FAU-G लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 26 जनवरी को इस बहुप्रतीक्षित गेम ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा और लॉन्च के बाद ही ऐंड्रॉयड यूजर्स इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं ऐपल ऐप स्टोर पर फौजी को कब अपलोड किया जाएगा, इसके बारें में खास जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच आपको बता दूं कि फौजी गेम में भारत-चीन सीमा से सटटी गलवान घाटी की भी झलक दिखेगी, जहां यूजर्स स्क्वॉड का हिस्सा बनकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे और सीमा की सुरक्षा कर पाएंगे।.