Hindi News

indianarrative

Punjabi Singer Dlijaan: पंजाबी सिंगर दिलजान की रोड एक्सीडेंट में मौत

Punjabi singer Diljaan died in a road accident

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर के बाद से पंदाबी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि दिलजान की मौत मगंलवार तड़के करीब 3.45 बजे रोड एक्सीडेंट में हुई है। सिंगर देर रात अपनी कार से अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया।

दिलजान ने 'आधा पिंड', 'शूं करके', 'फर्स्ट लव', 'मेरा दिल', 'यारा दी गल', 'तेरे शहर' जैसे कई और सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं। उनकी अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर है। बताया जाता है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। मौके पर ही दिलजान की मौत हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। अभी पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।

जंडियाला गुरु थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह ने कहा कि, घटना के कारणों की जांच करवाई जा रही है। दिलजान मंगलवार तड़के अमृतसर से करतारपुर की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जीटी रोड पर उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरू किया। अस्पताल ले जाने से पहले दिलजान की मौत हो चुकी थी।