Hindi News

indianarrative

Raaj Kumar Death Anniversary: हीरो बनने के लिए अपनी किस्मत से भिड़ गए थे राजकुमार, मुंबई पुलिस की छोड़ी नौकरी, जानें एक्टर से जुड़े दिलचस्प किस्से

photo courtesy google

बॉलीवुड के 'जानी' के नाम से मशहूर एक्टर राजकुमार की आज पुण्यतिथि है। राजकुमार ने 3 जुलाई 1996 को दुनिया से अलविदा कह दिया था। वो अपने शानदार एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग बोलने के अंदाज से भी काफी मशहूर थे। राजकुमार के फैंस ये बात शायद ही जानते होंगे कि वो फिल्मों में आने से पहले पुलिस इंस्पेक्टर थे। आज हम आपको राजकुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताते है। राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था।

वो बचपन से ही एक्टर बनने के सपने देखा करते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर बना दिया है। अपने सपने को पूरा करने के लिए वो किस्मत से भी लड़ गए और 1952 में फिल्म 'रंगीली' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। राजकुमार की फिल्म 'मदर इंडिया'भी काफी सुपरहिट रही। ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई। इस फिल्म में उन्होंने 'शामू' का किरदार निभाया था। इसके अलावा राजकुमार ने कई मशहूर फिल्मों में भी काम किया, जिसमें 'पाकीजा', 'वक्त', 'सौदागर' जैसी फिल्में शामिल है। हर कोई राजकुमार के साथ काम करना चाहता था। 

राजकुमार ने कई फिल्में बिजी शेड्यूल की वजह से ठुकराई भी थी। जिसमें से एक है फिल्म 'जंजीर', 'जंजीर' में  डायरेक्टर प्रकाश मेहरा राजकुमार को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन राज कुमार ने फिल्म में मना कर दिया और ये फिल्म अमिताभ बच्चन की झोली में जा गिरी। इस फिल्म ने अमिताभ को रातों-रात स्टार बना दिया था। राजकुमार जितने बेबाक थे, उनके ही मुंहफट भी थे। अपने जमाने के मशहूर डायरेक्टर रामानंद सागर अपनी फिल्म 'आंखे' के लिए अपने दोस्त राज कुमार को कास्ट करना चाहते थे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर रामानंद अपने चहेते दोस्त राज के पास पहुंचे और उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने को दी।

राज कुमार ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपने कुत्ते को बुलाया और उसको कहा कि क्या तुम ये फिल्म करना चाहते हो, तो उनके कुत्ते ने 'न' में सिर हिलाया था। तब राज कुमार ने कहा- 'देखा ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा।' इसके बाद ये फिल्म धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। तब से लेकर रामानंद ने कभी भी राज कुमार के साथ काम नहीं किया।