Hindi News

indianarrative

‘थलाइवा’ साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान

Rajinikanth

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को इस साल प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को इसका का ऐलान किया।

प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 2019 के लिए दादासाहेब फाल्के का पुरस्कार भारतीय सिनेमा के इतिहास के महान अभिनेता रजनीकांत को दिया जाएगा। एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर के रूप में उनका योगदान आइकॉनिक है।

रजनीकांत ने 1975 में के. बालाचंदर की फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रजनीकांत के कॉलीवुड इंडस्ट्री में 46 साल पूरे हो चुके हैं। रजनीकांत को पिछली बार एआर मुरुगादास की फिल्म ‘दरबार’ में देखा गया था। फिलहाल, वह अपनी आगामी फिल्म ‘अन्नाट्टे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

रजनीकांत ने एक से बढ़कर एख फिल्में की हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनका जलवा कायम है। रजनीकांत की फेमस फिल्मों की बात करें तो वो दरबार, 2.0, द रोबोट, त्यागी, चालबाज, अंधा कानून, कबाली, खून का कर्ज, दोस्ती दुश्मनी, इंसाफ कौन करेगा।