Hindi News

indianarrative

Rajinikanth नहीं रखेंगे राजनीति में कदम, Rajini Makkal Mandram पार्टी को किया भंग, जानें वजह

photo courtesy Google

राजनीति में आने को लेकर दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा ऐलान किया है। राजनीति का लेकर लगाए जा रहे कयासों पर आज विराम लग गया। दरअसल रजनीकांत ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया कि वो राजनीति में अब कदम नहीं रखेंगे। इस फैसले के साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भी खत्म कर दिया है। हालांकि पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों के बारे में रजनीकांत ने कहा कि वो रजनीकांत फैन क्लब असोसिएशन का हिस्सा रहेंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल के आखिर में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए रजनीकांत ने राजनीति से दूरी बना ली थी। साल 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। अपने सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने ऐलान किया था कि वो राजनीति में नहीं आएंगे और पहले से यह भी घोषणा की गई थी कि राजनीतिक दल भी शुरुआत नहीं करेंगे। उस समय एक पत्र जारी कर रजनीकांत ने लिखा था,'मैंने राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है क्योंकि कोविड -19 के समय में चुनाव अभियान के दौरान लोगों से मिलना संभव नहीं है।'

रजनीकांत ने कहा था कि 'कुछ लोग राजनीति में मेरी एंट्री न करने के फैसले की आलोचना कर सकते हैं, मैं कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हूं।' उन्होंने यह भी कहा था, 'मुझे पता है कि जब मैंने यह फैसला किया तो मुझे कितना बुरा लगा।'  मामले को लेकर रजनीकांत के सहयोगी और गांधीया मक्कल इयक्कम के संस्थापक तमिलारुवी मणियन ने कहा था कि अभिनेता ने यह नहीं कहा कि वह कभी राजनीति में नहीं आएंगे। उन्होंने आरएमएम को भंग नहीं किया है। बस वो अभी चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाहते।