Hindi News

indianarrative

Randeep Hooda को गुजरात की महिला ने भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, जानें क्या हैं पूरा मामला

photo courtesy google

बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा अब एक नई मुसीबत में पड़ गए है। दरअसल, पटकथा लेखक और गीतकार प्रिया शर्मा ने रणदीप हुड्डा पर उनकी कई स्‍क्रीप्‍ट और गाने चुराने का आरोप लगाया है। प्रिया शर्मा का आरोप है कि रणदीप हुड्डा और उनके अन्‍य साथियों ने साथ काम करने का वादा देकर उनकी 15 साल की मेहनत से लिखी गईं स्क्रिप्ट और गीत उनसे मंगा लिए और उसके बाद वो स्क्रिप्ट और गीत वापस नहीं लौटा रहे है। प्रिया शर्मा का कहना हैं कि जब उनसे वापस मांगी तो उन्हें धमकी मिल रही है।

स्क्रिप्ट और गीत चुराने के आरोप में प्रिया ने रणदीप और अन्‍य लोगों कोलीगल नोटिस भेजा गया हैं। साथ ही 10 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है। यहही नहीं, प्रिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी बात कही हैं। आपको बता दें कि प्रिया शर्मा गुजरात के सूरत की रहने वाली हैं। उन्होंने ये आरोप  रणदीप हुड्डा, उनकी मां आशा हुड्डा, मनदीप हु्ड्डा, डॉ. अंजलि हुड्डा सांगवान, मनीष जो डॉ. अंजलि के बिजनेस पार्टनर है, रणदीप की मैनेजर पांचाली चक्रबर्ती और मेकअप आर्टिस्‍ट रेणुका पिल्‍लई पर लगाए हैं और इनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा गया हैष

जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में प्रिया शर्मा फेसबुक के जरिये रणदीप हुड्डा के संपर्क में आईं थी। जिसके बाद दोनों दोस्‍त बने और पारिवारिक बातें भी होने लगीं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए प्रिया ने रणदीप हुड्डा की मां ने अपने प्रोडक्‍शन हाउस के लिए मेरी स्‍क्रिप्‍ट और गीत मांगें थे। जिसके बाद उन्होंने रणदीप के मैनेजर पांचाली और रेणुका को सभी स्क्रिप्ट जिसमें 200 गाने और 50 कहानियां थी, वो भेज दीं। रेणुका का कहना हैं कि जब उन्‍होंने अपनी स्‍क्रीप्‍टें वापस मांगी तो उन्‍हें नहीं दी गई।

प्रिया शर्मा का आरोप है कि रणदीप के मैनेजर ने खुद को जाट बताते हुए उन्‍हें जातिसूचक शब्‍द भी कहे गए। उनका कहना है कि उन्‍होंने इस बाबत पिछले दो वर्षों के दौरान लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र पुलिस, सीएमओ महाराष्ट्र, सूरत पुलिस, आईजीपी/डीजीपी, गुजरात और गुजरात राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरणों के समक्ष मामले में विधिवत शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रिया के वकील रजत कलसन का कहना हैं कि इससे उनके मुवक्किल का जीवन और करियर पूरी तरह से बिखर गया है। उन्‍हें शारीरिक पीड़ा, मानसिक पीड़ा, उत्पीड़न, अपमान के अलावा वित्तीय हानि भी झेलनी पड़ी है।