बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा गलत टिप्पणी करने के कारण सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भद्दा मजाक किया था। रणदीप हुड्डा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन वायरल होने के चलते मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद से एक्टर की गिरफ्तारी की मांग तेज होती जा रही है। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रवीना टंडन का चार साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस ट्वीट में रवीना टंडन ने भी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर लिखा है। इस ट्वीट को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। दरअसल, साल 2015 के विश्वकप में 15 फरवरी को पाकिस्तान और भारत के बीच मैच हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शतक लगाया था। उसी दौरान एक्ट्रेस ने मजाकिया लहजे में ये ट्वीट किया था।
रवीना टंडन ने इस ट्वीट में लिखा था- 'मुझे ये पसंद आया। इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, जीते तो हिना रब्बानी हमारी, हारे तो मायावती तुम्हारी।' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया। एक्ट्रेस का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए वायरल हो रहा है। आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रणदीप हुड्डा का मामला पहले से ही गरम है और दूसरी तरफ रवीना टंडन का ये ट्वीट उन्हें भी विवादों के घेरे में ला सकता है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा का एक 2012 का वीडियो अचानक वायरल होने लगा था। जिसमें वो एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद है और ऑडियंस को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान रणदीप ऑडियंस की ओर देखते हैं और कहते हैं कि वे उन्हें एक बहुत गंदा जोक सुनाना चाहते है। इसके आगे वो जोक सुनाते है- 'मिस मायावती सड़क पर दो बच्चो (लड़कों) के साथ जा रही थीं। वहां एक आदमी ने पूछा क्या ये बच्चे जुड़वां हैं? वे कहती हैं-नहीं, नहीं। यह 4 साल का है और यह 8 साल का। वह आदमी कहता है- मैं यकीन नहीं कर सकता कि कोई यहां दूसरी बार भी जा सकता है?'
इस वीडियो को लेकर खूब विवाद बढ़ा। विवाद बढ़ता देख एक्टर को यूनाइटेड नेशन ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन के एम्बेसडर के पद से हटा दिया है। सीएमएस सचिवालय ने कहा कि वीडियो में की गई टिप्पणियों को आपत्तिजनक पाया गया है। इसके साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि जब हुड्डा को फरवरी 2020 में प्रवासी प्रजातियों के लिए सीएमएस एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था, उस समय संगठन इस वीडियो से अनजान था। अब जानकारी होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।