Hindi News

indianarrative

रूस के आर्मी स्कूल में गूंजा मोहम्मद रफी का देशभक्ति गाना ‘ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम’, वीडियो देख गर्व से फूले अनुपम खेर

COURTESY- GOOGLE

बॉलीवुड गानों का क्रेज न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी है। खासकर देशभक्ति गानों का, देशभक्ति गानों को विदेशी लोग भी खूब पसंद करते है। इन गानों के बोल गुनगुनाने से देश के प्रति प्यार उमड़ आता है। जोश और जज्बा दोगुना हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रूस के आर्मी स्कूल के बच्चों ने भारतीय देशभक्ति का गाना गाया। वीडियो देखने के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। इस वीडियो को लोग जमकर पंसद कर रहे है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।

दरअसल, वायरल हो रही वीडियो को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शेयर किया। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते है। इस कड़ी में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रशियन आर्मी स्कूल के सैनिक हिंदी देशभक्ति गीत 'ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम' गा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शहीद फिल्म का ये गाना मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा देशभक्ति गीतों में से एक हैं। मैं आश्चर्यचकित और गर्वित हूं इस गाने को सुनकर जिसे रशियन आर्मी स्कूल के केडैट्स द्वारा असेंम्बली प्रेयर में गाया जा रहा है। जय हो, जय हिंद।'

अनुपम खेर के इस वीडियो पर हर कोई कमेंट कर खुशी जता रहा है। आपको बता दें कि ये गीत फिल्म 'शहीद' का है। इस फिल्म में मनोज कुमार लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म शहीद भगत सिंह की शहादत को सलाम करती है। फिल्म का निर्देशन एस राम शर्मा ने किया था। फिल्म में मनोज कुमार के अलावा कामिनी कौशल, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा, मनमोहन, प्राण, मदन पुरी, असित सेन, राजा, अनवर हुसैन, कमाल कपूर मुख्य भूमिका में थे।