फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ एडवोकेट आशुतोष दुबे ने कानूनी नोटिस जारी किया हैं। ये कानूनी नोटिस सब्यसाची के नए जूलरी प्रमोशन ऐड को लेकर दिया गया हैं। जिसमें उन्होंने टॉपलेस मॉडल को काफी बोल्ड अवताक में दिखाया था। एड में जो मॉडल दिखाई पड़ रही हैं उन्होंने इंटीमेट सीन्स के साथ फोटोशूट करवाया हुआ है। तस्वीरों में मॉडल्स ने ब्रा के साथ मंगलसूत्र पहना है। उसके साथ में मेल मॉडल भी है।
फोटो ऐसी हैं कि अगर उनके ऊपर सब्यसाची फाइन ज्वेलरी न लिखी तो शायद ही किसी को पता चले कि दिया गया विज्ञापन मंगलसूत्र या ज्वेलरी का हैं। ऐड्स को शेयर करते हुए सब्यसाजी ने कैप्शन में लिखा- 'पेश है एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार, झुमके और सिग्नेट रिंग्स का कलेक्शन।' इन ऐड्स को देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सब्यसाची को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।
यह भी पढ़ें- 28 दिन बाद घर लौटा Shahrukh Khan का शहजादा Aryan Khan, 'मन्नत' के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत
हाल ही में उन्होंने एच एंड एम कंपनी के साथ मिलकर एक कलेक्शन लॉन्च किया था। उनका कलेक्शन मिनटों में बिक गया था। लेकिन डिजाइनर को मीम्स के साथ फास्ट फैशन को प्रमोट करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं, 2018 में उन्होंने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में कहा था- मुझे लगता है, अगर आप मुझे बताएं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती है तो धिक्कार है आप पर। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है और आपको इसके लिए आगे आना चाहिए। उनके इस बयान ने बवाल मच गया था।