Hindi News

indianarrative

Savarkar की Biopic बनाएंगे मशहूर फिल्मकार महेश मांजरेकर, बदल रहा है बॉलीवुड!

Image Courtesy Google

आज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 138वीं जयंती है। इस मौके पर उनकी बायोपिक को लेकर ऐलान किया गया है। अभिनेता महेश मांजरेकर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक बनाने का ऐलान करते हुए फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म का नाम 'स्वातंत्रवीर सावरकर' है।

हिंदी सिनेमा के साथ मराठी सिनेमा में अपनी दमदारी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले निर्देशक महेश मांजरेकर अब परदे पर वीर सावरकर की कहानी को उतारने वाले हैं। फिल्म के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने वाले संदीप सिंह हैं और उनका साथ उनके मित्रा अमित वाधवानी देंगे। फिल्म 'स्वातंत्रवीर सावरकर' का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर वो लंबे समय से सोध कर रहे हैं।

 

महेश मांजरेकर को हिंदी सिनेमा में असलियत के करीब की कहानियां कहने की वजह से ही शोहरत मिली थी। वास्तव, अस्तित्व और कुरुक्षेत्र जैसी हिंदी फिल्मों के बाद महेश ने मराठी में काकस्पर्श व नटसम्राट जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित कीं। वो इन दिनों सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा को लेकर फिल्म 'अंतिम' बना रहे हैं। हाल ही में उनकी निर्देशित वेब सीरीज '1962: द वार इन हिल्स' रिलीज हुई थी।

महेश मांजरेकर के निर्देशक में बनने जा रही फिल्म 'स्वातंत्रवीर सावरकर' को लेकर निर्माता संदीप सिंह ने कहा है कि, वीर सावरकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के तमाम पहलू हमें देखने सुनने को मिलते हैं। उनकी आराधना और आलोचना दोनों होती है। उनके बारे में ऐसी धारणा बना भले दी गई हो लेकिन मेरा मानना है कि वीर सावरकर के बारे में अब भी देश के लोगों को अधिक पता नहीं है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की अहम कड़ी रहे हैं और हमारी कोशिश होगी कि इस फिल्म के जरिए हम उनके जीवन यात्रा के कुछ अनछुए पहलू लोगों के सामने ला सकें।

 

वीर सावरकर हमेसा से महेश माजंरेकर के दिल के करीब रहे हैं, उनका करना है कि, 'वीर सावरकर के व्यक्तित्व और कृतित्व से मैं शुरू से प्रभावित रहा हूं। मेरा मानना है कि उन्हें इतिहास ने उनका उचित स्थान नहीं दिया। सिर्फ वीर सावरकर का नाम लेने भर से लोगों में जिस तरह की भावनाएं उफनती हैं, वह इस बात का सबूत हैं कि सावरकर ने अपने जीवन में बहुत सारे लोगों को प्रभावित जरूर किया। एक निर्देशक के तौर पर मुझे पता है कि ये फिल्म निर्देशित करना एक चुनौती होगी, और इसे स्वीकार करने के लिए मैं तैयार हूं।

गौरतलब हो कि, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सावरकर हिंदू महासभा के सदस्य थे। उनके ऊपर बुनी जा रही फिल्म 'स्वातंत्रवीर सावरकर' की शूटिंग को लेकर बात करे तो कहा जा रहा है कि, इसकी शूटिंग महाराष्ट्र और अंडमान द्वीप समूह के अलावा लंदन में भी की जाएगी।