भारत के स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह पर बनी बायोपिक के जरिए विक्की कौशल पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस बायोपिक का नाम 'सरदार उधम' है, जिनका किरदरा विक्की कौशल ने निभाया हैं। फिल्म में उधम सिंह के लंदन जाकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विक्की कौशल की एक्टिंग सीधे दिल पर वार कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन शूजित सिरकार ने किया हैं। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा, शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी लीड रोल में हैं।
ये फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं। ट्रेलर में सरदार उधम सिंह के जिंदगी की झलक साफ देखने को मिलती हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से उधम सिंह की बहादुरी, धैर्य और निडरता को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया हैं। उधम सिंह ऐसे क्रांतिकारी जो जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन पहुंच गए थे। ट्रेलर में विक्की कौशल के चेहरे पर एक चोट का निशान दिखाई दे रहा हैं। लोग इसे किरदार का एक हिस्सा समझ रहे हैं, लेकिन ये असल चोट हैं। जिसमें विक्की को 13 टांके आए।
दअसल, 'सरदार उधम' की शूटिंग से चार दिन पहले विक्की कौशल किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके चेहरे पर 13 टांके लगाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी चोट के बारे में शूजित दा को बताया तो उन्होंने कहा कि 'कोई बात नहीं टांके लेकर आ जाओ।' आपको बता दें कि सरदार उधम सिंह के सामने ही 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था। बताया जाता है कि उधम सिंह ने तभी जलियांवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर जनरल डायर और तत्कालीन पंजाब के गर्वनर माइकल ओ ड्वायर को सबक सिखाने की कसम खा ली थी। वह क्रांतिकारियों के दल में शामिल हो गए। वह बदला लेने के लिए लंदन चले गए थे। वहां उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।