Hindi News

indianarrative

Corona संकट में आर्थिक तंगी से गुजर रहा Shahid Kapoor का परिवार, इलाज में खर्च हुई सारी Savings

photo courtesy Google

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। कोरोना संकट में लोगों को एक तरफ बीमारियों का खतरा तो दूसरी तरफ घर चलाने के लिए काम-धंधे की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कमाई न होने चलते लोगों की सेविंग्स घर खर्च और अस्पतालों के इलाज में जा रही है। इस मुसीबत से फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी अछूते नहीं है। महामारी के चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण सितारों का भी जबरदस्त नुकसान हो रहा है। इस कड़ी में एक्टर और शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्ट भी आर्थिक संकट से जूझ रहे है।

इसका खुलासा एक्ट्रेस और राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने एक इंटरव्यू में किया। वंदना सजनानी ने बताया कि उनकी सारी सेंविग्स खत्म हो गई है और वो काफी मुश्किल में हैं। उन्हें और उनकी राजेश खट्टर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी सारी बचत अस्पताल में खर्च हो चुकी है। आपको बता दें कि वंदना सजनानी ने राजेश खट्टर से शादी की है जो ईशान खट्टर के पिता और शाहिद कपूर के सौतेले पिता है। हाल ही में वंदना ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अपनी परेशानियां बताईं।

वंदना सजनानी ने कहा कि पिछले एक साल से अब तक उनका बेहद ही खराब समय गुजरा है। अस्पताल के चक्कर लगाते हुए उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इससे पहले राजेश खट्टर ने कहा था कि उनके परिवार के सदस्यों के लिए अस्पताल में बेड ले पाना उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। वहीं अब उनकी पत्नी वंदना ने बताया है कि उनके पास काम नहीं था और अस्पताल जाने की वजह से उन्हें अपनी बचत का इस्तेमाल करना पड़ा। पिछली बार मैं अस्पताल में थी, मुझे वास्तव में नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा था।

वंदना ने कहा कि 'पिछले साल मई में मुझे पोस्टमार्टम डिप्रेशन हुआ था, उस वक्त लॉकडाउन अपने चरम पर था। उस वक्त से लेकर अब तक कोई ना कोई अस्पताल में भर्ती हो रहा है। एक कलाकार के रूप में हम बहुत सारी बचत कर रहे है, पिछले साल केवल अस्पताल में भर्ती होने पर हमारे बहुत पैसे लग गए। काम बिल्कुल नहीं हुआ और जितनी बचत थी वो भी अस्पताल में भर्ती होने में और दो साल के लॉकडाउन में निकल गई।' आपको बता दें कि बीते महीने राजेश खट्टर और उनके पिता दोनो ही कोरोना संक्रमित हो गए थे। इलाज के दौरान पिता का निधन हो गया। वहीं राजेश का इलाज जारी है।