Hindi News

indianarrative

‘Jawan’ रिलीज से पहले वेंकटेश्वर मंदिर में Shahrukh Khan ने टेका माथा, बेटी सुहाना और नयनतारा ने भी किए दर्शन

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ‘जवान’ (Jawan) फिल्म को हिट कराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कभी वो सनी देओल से दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं तो सभी वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे। वहीं अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन करने परिवार और फिल्म की लीड एक्ट्रेस के साथ गए। शाहरुख का तिरुपति मंदिर में दर्शन करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना और एक्ट्रेस नयनतारा के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नयनतारा और सुहाना के साथ भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेते नजर आए। इसके साथ ही वहां मौजूद फैंस को भी वेव किया। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘शाहरुख खान ने बेटी सुहाना और को-एक्ट्रेस नयनतारा के साथ वेंकेटेश्वर स्वामी के दर्शन किए।’ वीडियो में शाहरुख खान व्हाइट कलर के लिबास में दिखे तो वहीं सुहाना और नयनतारा सूट में नजर आईं।

7 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म

‘जवान’ फिल्म 7 सितंबर को थियेटर में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर शाहरुख खान लगातार किसी ना किसी वजह से पैपराजी के कैमरे में कैद हो रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज काफी ज्यादा है जिसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क के अनुसार 2 दिन में फिल्म के 4 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। इस टिकट से में ‘जवान’ 13 करोड़ से ज्यादा का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। अगर सिर्फ नेशनल सिनेमा चेंस की बात करें तो 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दुबई के बुर्ज खलीफा के आगे गरजा ‘Jawan’ , भारत में सुनाई दी गूंज।