Hindi News

indianarrative

Dilip Kumar से मिलने हिंदुजा हॉस्पिटल पहुंचे शरद पवार और मधुर भंडारकर, मीडिया को बताया कैसी है एक्टर की तबीयत ?

photo courtesy Google

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) में इलाज चल रहा है। सांस लेने में समस्या होने के बाद उन्हें 6 जून को एडमिट कराया गया था। दिलीप साहब का हालचाल लेने फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) हॉस्पिटल पहुंचे। दिलीप कुमार की तबीयत की जानकारी लेने के बाद मधुर भंडारकर ने मीडिया को एक्टर की सेहत की जानकारी दी।

मधुर भंडारकर ने बताया कि दिलीप साहब अब स्टेबल है और रिकवर कर रहे है। दिलीप कुमार के फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स पोस्ट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है। आपको बता दें कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो लगातार उनकी सेहत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दे रही है। हाल ही में दिलीप कुमार के अकाउंट से ट्वीट किया गया और लिखा- 'दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, वेंटिलेटर पर नहीं… वो स्थिर है। कुछ टेस्ट रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे है। अपडेट्स देते रहेंगे।'

दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट डॉक्टर जलील पारकर ने किया। इसके अलावा एक ट्वीट भी दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से किया गया। इस ट्वीट में मीडिया से गुजारिश की गई। पोस्ट में लिखा गया कि साहब के करोड़ों फैंस को आप के द्वारा अपडेट मिलती है। आप से विनती है कि अफवाओं को रोकने में हमारी मदद करें। इस प्लेटफार्म पर रेगुलर अपडेट पोस्ट होगी।, इससे पहले एक ट्वीट में लिखा गया- 'व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स पर विश्वास न करें… साहब स्थिर हैं… आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया, वो 2-3 दिन में घर वापस आजाएंगे। इंशाअल्लाह।'